बिसौली- भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत महिला विभाग की टीम ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक व भारत तिब्बत सहयोग संघ के मार्गदर्शक “इन्द्रेश” के जन्म दिवस पर चल रहे सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत आज का दिवस गोसेवा के रूप में मनाया। आज गौशाला में भारत तिब्बत सहयोग सहयोग मंच की महिला शाखा की अध्यक्षा डॉ0 प्रियंका शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गायों को हरा चारा खिलाया व उनकी सेवा कि इसके बाद उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की हम सबको गौ सेवा करनी चाहिए जिस गौ माता ने हमे व हमारे बच्चों को अपने दूध से पोषित किया है उसको दूध न देने की स्थिति में उसे कभी छोड़ना नहीं चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन महिला विभाग की अध्यक्ष डा.प्रियंका शुक्ला ने किया कायॅक्रम में प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीमती मोनिका अग्रवाल,श्रीमतीराधा अग्रवाल, श्रीमतीमंजू सिंह ,श्रीमती राजेश शर्मा, संगीता शर्मा, सहित कई महिलायें उपस्थित रही।