आज हुए चुनाव में मतदाताओं का जोश हाई था ,अपना विधायक चुनने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह रहा, बुजुर्ग मतदाता भी पीछे नहीं रहे। कोई अपनी मां को गोद में लेकर मतदान कराने पहुंचा तो बाबा अपने नाती के साथ वोट डालने आए ,वोट डालने बाबा भी आए.अम्मा भी आई,भाई,हो या बहिन,सभी मतदान के बाद बूथ के बहार उंगली पर लगी स्याही के साथ सेल्फी लेते नजर आये, देखें तस्वीरें



















पहली बार वोटर बनने वाले मतदाताओं में से अधिकांश ने सोमवार को मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। पहली बार वोट डालने वाले युवा अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान करने के बाद बाहर आते समय वह उत्साहित नजर आए।इसके बाद अंगुली पर लगे अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और सोशल मीडिया पर डालने में भी खूब रुचि दिखाई। शेखूपुर विधायक ने अपनी पत्नी अनु शाक्य, तो जगत ब्लॉक प्रमुख यादवेंद्र ने अपने मित्र सनी वार्ष्णेय के साथ, GGIC के अध्यापक बॉबी शर्मा अपने भतीजे के साथ,भाजपा नेता शारदेन्दु पाठक अपने पिता पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक के साथ,अलापुर के प्रतिष्ठित व्यापारी अखिलेश गुप्ता अपनी पत्नी संग,आयर समाज निवासी गोपाल रस्तोगी हों,चाहे अमित साहू, बदायूँ की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चन्द्रा हों या सहसवान के व्यापारी/ पत्रकार मज़हर अंसारी,बाबू राम मार्केट के व्यापारी संजय रस्तोगी हों या बिल्सी की भाजपा नेत्री पिंकी कावरा, चोला बीज भंडार के विपिन अग्रवाल हों या मेडीकल व्यवसायी,हेमन्त सारस्वत हो, बिल्सी बीजेपी के युवा नेता, विनीत उपाध्याय हों या, बदायूँ की नीलम रस्तोगी हों ,नमामि रस्तोगी,हों आर्य समाज चोक के व्यापारी आर्येन्द्र व गौरव का परिवार हो ,ग्राम खंडुआ निवासी सुमित पाठक,संजीव,वैभव,संतोष,कृष्णा ,आकाश ,राहुल, हों, चाहें बरेली की सीमा सक्सेना सभी ने मतदान के बाद अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए।