


बदायूं। नगर के देवी मठिया मोहल्ला चौबे बदायूं में मूर्ति स्थापना की नवमी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर रविवार शाम श्रद्धालुओं द्वारा साई पालकी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
साई पालकी यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से परिक्रमा करते हुए आर्य समाज चौक पहुंची। आर्य समाज चौक पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल बदायूँ के युवा जिलाध्यक्ष राहुल रावत और युवा महामंत्री मयूर गुप्ता “अंश” के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों और पदाधिकारियों ने साई पालकी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सभी ने श्रद्धा भाव से माथा टेककर आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया।
यात्रा के दौरान भक्तों द्वारा रास्ते में फूलों की वर्षा की गई और श्रद्धालुओं के लिए शरबत का वितरण भी किया गया। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और जय साईंनाथ के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के. बी. गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक राज महाजन, विधिक सलाहकार वैभव गुप्ता एडवोकेट, मोहित पांडे एडवोकेट, युवा जिला अध्यक्ष राहुल रावत, युवा जिला उपाध्यक्ष शुभम अग्रवाल, सुरेंद्र अनेजा, यश रस्तोगी, सुरेंद्र सागर सहित अनेक व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। आयोजन के दौरान पूर्ण अनुशासन और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण देखने को मिला।