होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं मे गुरु अर्जन देव महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा और धूमधाम...

बदायूं मे गुरु अर्जन देव महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया।कीर्तन, कथा और अटूट लंगर से गूंजा गुरुद्वारा परिसर,

बदायूं। सिख धर्म के पंचम गुरु अर्जन देव महाराज का प्रकाश उत्सव बुधवार को गुरुद्वारा गुरु नानक सत्संग सभा, पंजाबी मोहल्ला में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में संध्या 6:45 बजे रहरास साहिब के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

पाठ के उपरांत हजूरी रागी जत्था भाई परमजीत सिंह और प्रभजोत सिंह ने अपने मधुर कीर्तन से संगत को मंत्रमुग्ध किया। इसके पश्चात विशेष रूप से जालंधर से पधारे भाई साहब हरजोत सिंह ‘जख्मी’ ने भावपूर्ण कीर्तन और प्रेरणादायक कथा के माध्यम से गुरु अर्जन देव महाराज के जीवन, बलिदान और शिक्षाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।

सेवा भावना से ओतप्रोत आयोजन
यह संपूर्ण कार्यक्रम स्त्री सत्संग सभा और सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारे परिसर में ‘गुरु का अटूट लंगर’ वितरित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा साहब कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी एवं स्त्री सत्संग सभा की समस्त महिला सदस्याएं और सेवादार मौजूद रहे। संपूर्ण मंच संचालन सरदार गुरदीप सिंह द्वारा अत्यंत श्रद्धा और मर्यादा के साथ किया गया।

गुरुद्वारे की दिव्यता, कीर्तन की रसधार और संगत की आस्था से यह आयोजन एक अत्यंत पावन और प्रेरणास्पद अनुभव बना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here