

बिल्सी। श्री वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति (रजि.) द्वारा होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन मोहल्ला नंबर दो स्थित भू देवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के प्राइमरी वर्ग परिसर में हुआ, जिसमें अनेक मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह में समिति द्वारा कई रोचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें गुब्बारा गेम, रस्सी खींचने और थाली-चूड़ी-चना गेम प्रमुख रहीं। इन प्रतियोगिताओं में शिवानी वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय और लता वार्ष्णेय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष प्रियंका वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय और श्वेता वार्ष्णेय की अहम भूमिका रही। मंच संचालन का जिम्मा नव्या गुप्ता और यतिका वार्ष्णेय ने संभाला, जिन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी रोचक बना दिया।
समारोह के दौरान समिति की पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष गीतांजलि वार्ष्णेय, पूर्व सचिव निधि गुप्ता और पूर्व कोषाध्यक्ष सीता गुप्ता को मोमेंटो देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से सभी उपस्थित सदस्यों को रिटर्न गिफ्ट देकर उनका अभिनंदन किया गया। इस भव्य आयोजन ने महिलाओं के उत्साह और आपसी सौहार्द को और मजबूत किया।