बदायूं: कछला बस स्टैंड रोड स्थित भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज में आज अरिहन्त वृक्षरोपण समिति के तत्वावधान में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को समिति के संस्थापक प्रशांत जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा, मैनेजमेंट के संजीव कुमार वार्ष्णेय, और जिला प्रमुख अनुज शर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को प्रोत्साहित करना था।
समिति के इस प्रयास से छात्रों और स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की पहल की गई है।