
बिल्सी। नगर के प्रसिद्ध श्री शिव शक्ति भवन मंदिर में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया, श्रृंगार सेवा बिल्सी नगर के अनुज असावा द्वारा की गई।। अनुज असावा के पुत्र दिवित असावा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार कराया गया ।असावा परिवार ने बाबा महाकाल की आरती करके प्रसाद वितरण किया बाबा के महाकाल स्वरूप के भव्य श्रृंगार के दर्शन के लिए लोगो का ताँता लगा रहा। श्री महाकाल बाबा सेवा समिति ने असावा परिवार के सभी परिवार के सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर समिति के सरक्षक महंत मटरूमल शर्मा और ओम बाबू वार्ष्णेय और समिति के सदस्य सुरेश बाबू,नवरत्न वार्ष्णेय,दिनेश वार्ष्णेय, प्रफुल्ल वार्ष्णेय, परमाननंद वार्ष्णेय,जीतू वार्ष्णेय,तनुज वार्ष्णेय,निंकल वार्ष्णेय,प्रदीप वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय,अनुभव वार्ष्णेय,वैभव माथुर,ऋतिक वार्ष्णेय,नीलू वार्ष्णेय,कमल देवल आदि लोग मौजूद रहे।