बदायूँ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में जारी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा परिणाम में जनपद से खंड शिक्षा अधिकारी पद पर चयनित 3 सहायक अध्यापकों, विकास क्षेत्र दातागंज के मुकेश भारती, बिल्सी के अमित सक्सेना एवं इस्लामनगर में कार्यरत कौशल कुमार एवं विकास क्षेत्र जगत के खंड शिक्षा अधिकारी सिद्दीक अहमद की बिटिया एवं शिक्षिका आयशा बी का संविलियन विद्यालय आरिफपुर नवादा में सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। वही दूसरी ओर 69000 शिक्षक भर्ती के द्वितीय चरण में विकास क्षेत्र जगत में नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का बेसिक शिक्षा परिवार बदायूँ में अभिनंदन किया गया।



कार्यक्रम में जिला संयोजक संजीव शर्मा ने नव चयनित खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उत्तम कार्यशैली अपनाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के नौनिहालों के शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ शिक्षक समाज के साथ सदैव सहज, मधुर एवं सम्मानपूर्ण व्यवहार करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग के लक्ष्यों कों प्राप्त करने में अपना सार्थक योगदान देने हेतु प्रेरित किया। नवनियुक्त शिक्षकों का सभी से परिचय कराते हुए उनका स्वागत सम्मान किया। नवनियुक्त शिक्षकों का मानव सम्पदा पर पंजीकरण सम्बन्धी आवश्यक जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों को पूर्ण निष्ठा एवं लग्न के साथ शिक्षण कार्य के प्रति कर्तव्यों हेतु प्रेरित किया गया।
श्री शर्मा ने कहा कि जनपद में चयनित समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को उनके वेतन एवं एरियर का भुगतान बिना किसी सुविधा शुल्क के शीघ्र दिलाया जाएगा।इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जगत श्री सिद्दीकी अहमद ने नवनियुक्त शिक्षकों को जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सफल शिक्षण-अधिगम क्रिया को संपादित करने में आने वाली बाधाओं एवं उन पर विजय प्राप्त करने के विभिन्न तरीके साझा किए गए।कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग यादव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक श्री जुगल किशोर ने किया।
कार्यक्रम में बी0ई0ओ0 श्री सिद्दीकी अहमद, जिला सह-संयोजक शैलेंद्र सिंह राघव, ब्लॉक अध्यक्ष अंबियापुर सुशील चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दातागंज पवन यादव, सहित सोनी गुप्ता, कुसुमलता, डा0 पंकज शर्मा, हरिनंदन सिंह, फरहत हुसैन आदि मौजूद रहे।