होम राज्य उत्तर प्रदेश लार्ड कृष्णा प्ले स्कूल मे वार्षिक अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरण...

लार्ड कृष्णा प्ले स्कूल मे वार्षिक अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न, बच्चों के खिले चेहरे

बदायूं । जिले के लॉर्ड कृष्णा प्ले स्कूल में आज वार्षिक अंक पत्र और प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक वेद व्रत त्रिवेदी ,निर्देशिका श्रीमती छवि शर्मा , प्रधानाचार्यl श्रीमती महिमा राघव तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्थापक वेद व्रत त्रिवेदी श्रीमती छवि शर्मा प्रधानाचार्य महिमा राघव ने कक्षा में आए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी प्रशस्ति पत्र व अंक पत्र देकर सम्मानित किया तथा शेष सभी छात्र-छात्राओं को मेडल तथा टॉफी चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया l

स्कूल के संस्थापक व्रत त्रिवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए बच्चों से कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है l प्रधानचार्य ने उपस्थित सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा अन्य छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here