
बिल्सी। बिल्सी क्षेत्र की जनता की बर्षों पुरानी मांग अब पूरी होती नजर आ रही है, कल शासन से इसके निर्माण के लिये 2 करोड़ 25 लाख 40,000 की राशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है। रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण के लिए धन स्वीकृत की खबर मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसकी जानकारी विधायक बिल्सी ने शेयर की है । 13 मार्च को स्वदेश केसरी न्यूज़ ने इस समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर को चलाया था,आज जैसे ही बस स्टैंड के निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृति का समाचार मिला बिल्सी के तमाम लोगों ने स्वदेश केसरी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ प्रदीप कुमार शर्मा, व तहसील प्रभारी ललित वार्ष्णेय को खबर का असर कहते हुए कॉल करके बधाई दे रहे हैं,।
विदित हो इसके लिये क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने बिल्सी की जनता से रोडवेज बस स्टैंड बनाये जाने का वायदा अपने चुनाब के दौरान किया था ,जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत्त भी थे,आज उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है।विधायक हरीश शाक्य ने अवगत कराया की बिल्सी क्षेत्र वासियों की बहुत लंबे समय से रोडवेज की समस्या थी और पूरे क्षेत्र की जनता रोडवेज की मांग कर रही थी,आज बड़ी खुशी की बात है की शासन स्तर से धन अवमुक्त हो गया है शीघ्र ही रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण शुरू होगा ,आने वाले समय मे इसका लाभ नगर सहित क्षेत्र की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहाकि मैं जब से विधायक बना हूं तब से लगातार रोडवेज बनवाने के लिए प्रयासरत हूं और आज मुझे बड़ी खुशी है कि बिल्सी में रोड़वेज बस स्टैंड के निर्माण के मेरे इस प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत कर दिया है। विधायक का कहना है कि इसके साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हूं और अन्य योजनाओं के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं शीघ्र उनकी भी स्वीकृत होगी।क्षेत्र की जनता जिसके लिए मुझे चुना है तो मेरा भी दायित्व है कि मे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास करता रहूं।
बस स्टैंड के निर्माण की खबर पर बिल्सी की जनता ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए क्षेत्रीय विधायक के साथ साथ स्वदेश केसरी न्यूज़ को धन्यवाद दिया है,आज इस खबर की सबसे ज्यादा खुशी वर्षों पुरानी इस मांग को जिलास्तर व प्रदेश स्तर पर उठाने वाले व्यापारी नेता लोकेश वार्ष्णेय, सुधीर सोमानी,को हुई होगी जो कई दशकों से बिभन्न मंचों से इस मांग को उठाते रहे हैं।भजपा नेता विवेक राठी,गगन राठी,पीयूष राठी,अखिल मालपाणी,प्रफुल्ल मालपाणी,मुकेश माहेश्वरी, आदित्य माहेश्वरी, तुषार माहेश्वरी, नवल किशोर शर्मा,अजय गिरी,ललित गिरी,नीरज गिरि,ओमप्रकाश सागर आदि ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विधायक को धन्यवाद प्रेषित किया है।