होम राज्य उत्तर प्रदेश अयोध्या से आयी सन 1313 की 700 वर्ष पुरानी ईट को...

अयोध्या से आयी सन 1313 की 700 वर्ष पुरानी ईट को विधिवत पूजा पाठ के साथ बाबा इंटरनेशनल स्कूल के परिसर मे बने मंदिर मे किया गया स्थापित,

स्कूल में कराया हनुमान चालीसा का पाठ

बिल्सी। 22 जनवरी के पावन दिन को लेकर नगर में जगह-जगह भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कार्यक्रम चल रहे हैं, कहीं मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है तो कहीं सुंदरकांड के पाठ के साथ भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने पूर्व में अयोध्या से बाबा बलराम पांडे द्वारा दी गई 700 वर्ष पुरानी सन 1313 की ईट को विद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित कराया है। अनुज का कहना है कि इस 700 साल पुरानी अयोध्या की ईट से बिल्सी और अयोध्या की यादगार स्मृतियां जुड़ी रहेंगी। उन्होंने बताया कि यह ईट हनुमानगढ़ी मंदिर के नीव की ईट है। उन्होंने कहा कि सभी राम भक्त 22 जनवरी के दिन अपने-अपने घरों में घी के दीपक जलाएं और दिवाली पर्व की तरह इस दिन को मनाए। क्योंकि कई वर्षों की तपस्या के बाद हमारे भगवान श्रीराम मंदिर परिसर में विराजमान हो रहे हैं।

पूजा अर्चना के बाद विद्यालय परिसर में एक भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ततपश्चात भगवान राम के भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा । अंत यहां भगवान राम की आरती के बाद भगवान राम का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here