होम राज्य उत्तर प्रदेश यूपी सरकार का बड़ा आदेश, अगले आदेश तक माध्यमिक विद्यालयों में…….

यूपी सरकार का बड़ा आदेश, अगले आदेश तक माध्यमिक विद्यालयों में…….

लखनऊ। यूपी में जारी भीषण शीतलहर एवं विद्यालयों में हो रही परीक्षाओं को देखते हुए सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है। यूपी सरकार ने माध्यमिक विद्यालयों में स्काउट और गाइड की सभी गतिविधियां अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इस बारे में पत्र भेजा था। इसका संदर्भ लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षक के नाम जारी निर्देश में कहा गया है कि अत्यधिक ठंड व शीतलहर के साथ-साथ विद्यालयों में संचालित परीक्षाएं, प्री बोर्ड परीक्षाएं व प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न जिलों में वहां के जिलाधिकारियों द्वारा शीतलहर के कारण घोषित अवकाश आदि परिस्थितियां वर्तमान में स्काउट और गाइड गतिविधियों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है। इससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षण कार्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। लिहाजा, प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में संचालित स्काउट और गाइड गतिविधियां स्थगित रखी जाएं।

सर्दी के चलते यूपी के कई जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियांशीतलहर और सर्दीली हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है। ऐसे में कई जिलों के डीएम को स्कूलों की छुट्टियां बढ़ानी पड़ गईं। लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, लखीमपुर, आगरा, बरेली, बलरामपुर और मैनपुरी में डीएम ने छुट्टियों को बढ़ा दिया है। लखनऊ, बरेली, बलरामपुर और मैनपुरी में 16 जनवरी तक कक्षा आठ तक के स्कूलों को बंद किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर में 20 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी की गई है। कानपुर, संभल लखीमपुर में 17 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे जबकि आगरा में 20 जनवरी तक पांचवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

अगले दो दिन तक जारी रहेगी शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, सर्द उत्तर पश्चिमी हवा के असर से रात के तापमान में आई भारी गिरावट हुई है। इसके चलते प्रदेश के पश्चिमी और जुड़े हुए मध्यवर्ती इलाकों में शीतलहर जारी है। अत्यधिक घने कोहरे के चलते दिन में धूप नहीं निकल पा रही है और सीवियर कोल्ड डे यानि अति शीत दिवस का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। इसके बाद सतही स्तर पर हवा का रुख बदल कर पुरवा होने की स्थिति में मौसम में बदलाव की उम्मीद है। 17 जनवरी से कुछ राहत मिल सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रहा। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है यानि धूप नहीं निकल रही और दिन में भी घना कुहासा बना रहा।

शनिवार को रात का तापमान गोरखपुर मण्डल में सामान्य से काफी कम, कानपुर, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ मण्डलों में सामान्य से कम दर्ज किया गया। कानपुर में रविवार को अधिकतम तापमान में 04.4 डिग्री की कमी आ गई। अधिकतम पारा 18.4 से 14.0 डिग्री पर आ गया। दिन भर नाममात्र की धूप रहने से शनिवार को अधिकतम तापमान में यह गिरावट आई। यह सामान्य से 2.4 डिग्री कम रहा। न्यूनतम पारा 3.6 डिग्री रहा जो सामान्य से 03 डिग्री कम है। रात का पारा लगातार दो दिन 3.0 डिग्री रहा था लेकिन शनिवार को यह 3.6 डिग्री हो गया। गोरखपुर मण्डल में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादबाद और मेरठ मण्डल में सामान्य से कम दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here