होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं: हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को रहेगा बदायूं बंद,...

बदायूं: हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में शुक्रवार को रहेगा बदायूं बंद, विहिप-बजरंग दल ने की दोपहर तक व्यापार बंद रखने की अपील

शास्त्री चौक व हलवाई चौक पर दोपहर 12 बजे होगा आक्रोश प्रदर्शन

बदायूं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू श्रद्धालुओं की निर्दोष हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर 25 अप्रैल, शुक्रवार को बदायूं शहर का बाजार दोपहर तक बंद रहेगा। यह निर्णय आतंकवाद के विरुद्ध जन आक्रोश और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों के विरुद्ध विरोध स्वरूप लिया गया है।

विहिप और बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी और जिला मंत्री एडवोकेट उज्जवल गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की और हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वे शुक्रवार दोपहर तक अपनी दुकानें स्वयं बंद रखें और इस राष्ट्रहित अभियान में सहयोग दें।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोपहर 12 बजे शास्त्री चौक और हलवाई चौक पर एकत्र होकर आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा तथा सरकार से यह मांग की जाएगी कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दे और पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए।

हिंदू संगठनों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखाएं।

बाजार बंद की सूचना को लेकर शहर में व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा रही है, ताकि शुक्रवार का विरोध पूरी तरह सफल और संगठित रूप से शांतिपूर्ण रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here