होम अंतर्राष्ट्रीय पूरी दुनिया में हड़कंप, माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में दिक़्क़त, दुनियाभर के बैंक,...

पूरी दुनिया में हड़कंप, माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में दिक़्क़त, दुनियाभर के बैंक, मीडिया समूह और एयरलाइंस, रेल सेवाएं हुई प्रभावित,

दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलिकम्यूनिकेशन का कामकाज़ शुक्रवार को अचानक ठप हो गया.कई टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों के प्रसारण भी थम गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से यह दिक्क़त सामने आई है. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है.आईटी सिस्टम ठप होने से सिडनी एयरपोर्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों का ऑपेरशन रुक गया है.

भारत में राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है.दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक़ वह अपने सभी साझेदारों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके.एयर इंडिया ने भी इस संकट पर ट्वीट किया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से हमारा सिस्टम अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों से निवेदन है कि हालात को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएँ.इंडिगो एयरलाइंस ने ट्वीट कर बताया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में आई गड़बड़ी की वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतज़ार का समय लंबा हो गया है.स्पाइस जेट ने भी इस संकट को लेकर ट्वीट किया है कि वो विमानों के अपडेट देने में परेशानी महसूस कर रहे हैं और उनकी टीम इसे ठीक करने की कोशिश कर रही है.

अमेरिका के यूनाइटेड, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस ने दुनियाभर में अपनी उड़ानों को रोक दिया है. इनके जो भी फ़्लाइट उड़ान में हैं, उन्हें छोड़कर कोई भी विमान फ़िलहाल उड़ान नहीं भरेगा.

ब्रिटेन में ट्रेन कंपनियों का ऑपरेशन रुकने की आशंका पैदा हो गई है. एक बड़ी ट्रेन कंपनी ने कहा कि बड़े स्तर पर आईटी की दिक्क़तें आ रही हैं इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ सकता है.

आईटी सिस्टम ठप होने की वजह से बर्लिन एयरपोर्ट में चेक-इन में दिक्क़त हो रही है. स्पेन में सभी हवाई अड्डों पर आईटी की दिक्क़तें शुरू होने की ख़बर है.

ब्रिटेन में स्काई न्यूज़ चैनल ऑफ़ एयर हो गया है. ऑस्ट्रेलिया में टेलिकम्यूनिकेशन ग्रुप टेलस्ट्रा की सेवाओं में बाधा आ रही है.

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में विमानों के उड़ान प्रभावित हुए हैं. यूनाइटेड एयरलाइंस ने अपनी हवाई सेवाएं रोक दी हैं. लंदन के भी स्टॉक एक्सचेंज में तकनीकी परेशानी देखने को मिल रही है.

अमेरिका के अलास्का में आपातकालीन फ़ोन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है. अलास्का की पुलिस ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है कि पूरे राज्य में इस फ़ोन सेवा से जुड़े कॉल सेंटर में काम बंद हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here