होम राज्य उत्तर प्रदेश हाई टेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ जाने से...

हाई टेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ जाने से एक किसान की दर्दनाक मौत,थाना उघैती क्षेत्र का मामला,

उघैती थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ा में खेत के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन के तार टूट जाने के कारण तार की चपेट में आ जाने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। टूटे तार के गिरने से कटी फसल भी जलकर राख हो गई। गांव निवासी मृतक किसान सतीश चंद्र के पुत्र पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार हाई टेंशन लाइन एचडी की तार उसके खेत में टूट कर गिर गया था उनके पिता टूटे हुए तार से फसल बचाने के लिए दौड़े उन्होंने गेहूं की पुलियों को तार से हटाना शुरू कर दिया तभी उनका पैर तार से छू गया उसमें प्रवाहित करंट से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सतीश के परिजनों ने बिजली सबस्टेशन के जेई को कई बार कॉल की, लेकिन उन्हाेंने रिसीव नहीं की। बाद में ग्रामीणों ने खुद ही लकड़ी की मदद से तार हटाकर सतीश का शव उठाया। किसान के बेटे पुष्पेंद्र ने जेई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुष्पेंद्र ने बताया कि हाईटेंशन लाइन काफी पुरानी और जर्जर है। कई बार ऊर्जा निगम के अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनकी लापरवाही से मंगलवार सुबह उनके पिता सतीशचंद्र की जान चली। खेत में गेहूं की फसल कटी पड़ी थी। तार टूटने से कई पूली जल गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here