होम राज्य उत्तर प्रदेश Thieves Targeted Baini Maharaj Temple In Budaun – Amar Ujala Hindi News...

Thieves Targeted Baini Maharaj Temple In Budaun – Amar Ujala Hindi News Live

Thieves targeted Baini Maharaj temple in Budaun

मंदिर के कमरे में खुली मिली अलमारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बदायूं के बिसौली कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने बैनी महाराज के मंदिर को निशाना बना लिया। चोर मंदिर से सभी देवी देवताओं के मुकुट और छत्र चोरी करके ले गए। शनिवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दी।

बैनी महाराज का मंदिर बिसौली कस्बे में अटल चौक पर स्थित है। मंदिर में हर समय लोगों का आना-जाना भी रहता है। चोर शुक्रवार रात मंदिर में घुस गए और करीब चार लाख रुपये के जेवर चोरी करके ले गए। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए हैं।

खास बात यह है कि मंदिर से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट रहती है। इसके बावजूद चोरों ने मंदिर में घुसकर हाथ साफ कर दिया। किसी को भनक तक नहीं लगी। मंदिर में चोरी से कस्बे के व्यापारियों में खासी नाराजगी है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here