होम राज्य Rihanna performed her superhit songs ‘Work’, ‘Wild Things’, | Anant-Radhika Pre Wedding|...

Rihanna performed her superhit songs ‘Work’, ‘Wild Things’, | Anant-Radhika Pre Wedding| Viral Vedio| | अनंत-राधिका प्री-वेंडिग: पॉप स्टार रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘डायमंड्स’ पर दी परफॉर्मेंस, कहा- आई लव इंडिया, वापस जरूर आउंगी

  • हिंदी समाचार
  • राष्ट्रीय
  • रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘वाइल्ड थिंग्स’, परफॉर्म किया अनंत राधिका प्री वेडिंग| वायरल वेदियो|

जामनगर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट के पहले दिन इंटनेशनल पॉप सिंगर रिहाना ने प्री वेडिंग फंक्शन में परफार्म किया। रिहाना ने अपने सुपरहिट गाने ‘वर्क’, ‘वाइल्ड थिंग्स’, ‘डायमंड्स’ पर परफॉर्मेंस दी। अंबानी फैमिली समेत तमाम गेस्ट उनके गानों पर झूमते हुए नजर आए। वहीं दो दिन के लिए भारत आईं रिहाना अब अपने देश के लिए रवाना हो गई हैं। एयरपोर्ट पर जाते समय पैप्स से बात करते हुए उन्होंने कहा- आई लव इंडिया, मैं वापस जरूर आउंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here