बिल्सी। बिसौली-नरैनी के मध्य स्थित गांव शरह बरौलिया के पास एक बाइक बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। जिनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर किया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव उघैती शर्की निवासी राजो पत्नी देवेश, प्रयांशु पुत्र राजीव, पिंटू पुत्र विद्याराम और देवेश पुत्र इतवारी लाल गांव शराह बरौलिया में लगे शिव तेरस का मेला देख कर ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे। ई-रिक्शा मेला से कुछ ही दूरी तय कर पाया तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा पलट गया। जिससे चारों लोग घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को नगर के सीएचसी लाया गया। जहां पर घायलों की प्राथमिक इलाज के लिए बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।