होम राज्य उत्तर प्रदेश दो आयुष अस्पताल बनकर तैयार, तीन का निर्माण जारी – बदायूँ समाचार

दो आयुष अस्पताल बनकर तैयार, तीन का निर्माण जारी – बदायूँ समाचार

दो आयुष अस्पताल बनकर तैयार हैं, तीन का निर्माण जारी है

सैंजनी में बना आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर। संवाद

जल्द ही अन्य अस्पताल भवनों का भी निर्माण होगा शुरू

संवाद न्यूज एजेंसी

बदायूं। दो आयुष अस्पताल बनकर तैयार हो गए हैं जबकि तीन का निर्माण जारी रही है। जल्द ही शेष 12 अस्पताल भवनों का निर्माण भी शुरू होगा।

शासन की ओर से लगातार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं। गत वर्ष आयुष वाटिकाएं खोली गईं थी। साथ ही जमीन चिह्नित करने के बाद शासन से पांच करोड़ की लागत से 17 अस्पतालों के निर्माण के लिए पत्राचार किया गया था। शासन ने पहली बार में पांच अस्पतालों के निर्माण को डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की।

फिलहाल दो अस्पताल भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है। इसके बाद किराये के भवनों में संचालित आयुष अस्पतालों को इन भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही 12 अस्पतालों का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा।

योग हॉल समेत बनाए जा रहे वार्ड

आयुष अस्पतालों में योग हॉल एवं वार्ड बनाए गए हैं। इसके अलावा परिसर में एक हर्बल गार्डन विकसित करने की भी योजना है।

जल्द ही मिलेंगे 18 मेडिकल ऑफिसर

जिले में आयुर्वेद के दस मेडिकल ऑफिसर हैं, जो इस समय जिला अस्पताल और आयुष अस्पतालों पर तैनात हैं। विभाग ने 18 मेडिकल ऑफिसर की मांग की। शासन से मंजूरी मिल गई है। जिले को जल्द ही आयुष के नए 18 मेडिकल ऑफिसर मिल जाएंगे।

किराये के भवनों में संचालित आयुष अस्पतालों को जल्द ही तैयार हो रहे सरकारी भवनों में स्थानांतरित कराया जाएगा।

– डॉ. राघवेन्द्र मोहन, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here