विस्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले में निलंबन और बर्खास्तगी के बाद भी कार्रवाई जारी है। शासन के निर्देश पर लेखपाल राहुल सिंह की ओर से उसावां थाने में पीओ डूडा, म्युनिसिपल डूडा के सिविल इंजीनियर, फॉर रिसोर्स डेवलपमेंट के इंजीनियर और डीसी उसावां के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बता दें कि 17 जनवरी को बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबियां वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप और दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह समेत कई नेता मौजूद थे।
उसी समय उसावां कस्बे के वार्ड नंबर दस निवासी शारदा देवी से आंवला सांसद ने पूछ लिया कि किसी ने आवास के नाम पर आपसे रुपये तो नहीं लिए हैं तो उन्होंने बोल दिया था कि उनसे 30 हजार रुपये लिए गए हैं। इस दौरान तमाम लोग वीडियो बना रहे थे। उन्होंने महिला का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया।