बिल्सी।नगर पालिका परिषद बिल्सी के संयोजन में मंगलवार को नगरपालिका प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक ने आमजन से शासन स्तर पर जनहित में चलाई जा रहीं लाभकारी योजनाओं का लाभ लिए जाने का आह्वान सभी से किया। कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया और विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाभार्थियों को चाबी सौंप गई वहीं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 50 स्ट्रीट वेंडर को प्रमाण पत्र सोपा गये।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं चुला सोपा गया इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरित कर इसके लाभ के बारे मे बताया गया।
पालिका अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर ,उपजिलाधिकारी बिल्सी, अधिशासी अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर आदि ने भी अपने सम्बोधन मे केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।अधिशासी अधिकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभागीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना था
कार्यक्रम स्थल पर नगरीय विभागीय योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, पीएम सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना,माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आदि के स्टाल लगाकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।कार्यक्रम में लगभग 700 लोगों द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, उपजिलाधिकारी, पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्ञान देवी सागर, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर,अधिशासी अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ,परियोजना अधिकारी बदायूं, बिल्सी पालिका के समस्त सभासदगण, उमेश बाबू, गगन राठी,अमित वार्ष्णेय खितौरा वाले,अनिल,भारत विधानसभा विस्तारक संजीव नेताजी, प्रदीप कुमार, अजीत गुर्जर धर्मवीर,राहुल माहेश्वरी,राकेश कुमार, रूप किशोर महेश्वरी चिंकी महेश्वरी सभासद सहित समस्त सभासद, सहित पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं समस्त पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह सहित सभी पालिका कर्मियों का सहयोग रहा।