होम राज्य उत्तर प्रदेश दीपांशी पांडे चुनी गईं मिस बदायूं, हर्ष उपाध्याय बने मिस्टर बदायूं,और सलमान...

दीपांशी पांडे चुनी गईं मिस बदायूं, हर्ष उपाध्याय बने मिस्टर बदायूं,और सलमान बने बेस्ट पर्सनालिटी!

बदायूँ ।बदायूं में पहली बार फिटनेस मॉडलिंग का भव्य कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में दिया जले, फैशन, डॉन, मिशन कश्मीर, फिटनेस बॉडी शो जैसी विशेष थीम्स पर आधारित था,कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ,मॉडल ने प्रतिभाग किया।

पांच चरण की प्रतियोगिता के बाद ‘दीपांशी पांडे’ को मिस बदायूं ‘हर्ष उपाध्याय’ को मिस्टर बदायूं चुना गया.बदायूँ में पहली बार इस कार्यक्रम को युवा मंच संगठन व यूथ डांस विला के संयुक्त तत्वावधान में मॉडलिंग डायरेक्टर ऋतुराज खुसारिया और फिटनेस गुरु विक्की कंसल के निर्देशन में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।कार्यक्रम 11 सितंबर शनिवार शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक चला।
रंगा रंग कार्यक्रम में सलमान को बेस्ट पर्सनैलिटी का अवार्ड मिला.मिस आईकॉन- कृपा दयाल, मिस्टर परफेक्ट -वारिस खान, मिस्टर स्टाइलिश -शहजाद हुसैन, बेस्ट लुक -जुबेर खान, बेस्ट फिगर- सृष्टि साहू, सुपर मॉडल -मोहम्मद चांद, बेस्ट कैटवॉक- दीक्षा, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल(मेल) अमन कपूर, बेस्ट इमर्जिंग मॉडल (फीमेल)- सपना, मिस एटीट्यूड- आकांक्षा, मिस फोटोजेनिक- छायाशी शाक्य, मिस्टर फोटोजेनिक -फैज अंसारी, बेस्ट ड्रेस अप- कनक मुस्कान, बेस्ट फेस- प्रियंका, बेस्ट लुक (फीमेल) भावना को चुना गया.
निर्णायक मंडल में मिस उत्तराखंड रश्मि सिंह, मिस यूपी आंचल चौहान, मिस रोहिलखंड वंदना वर्मा, फिटनेस गुरु एवं नेशनल प्लेयर विक्की कंसल, मॉडलिंग डायरेक्टर ऋतुराज खुसरिया रहे.
कार्यक्रम का संचालन अफान खान राजपूत और ऋतुराज खुसरिया ने संयुक्त रुप से किया. कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रुप कार्यक्रम के आयोजक ध्रुवदेव गुप्ता, संयोजक पुष्पेंद्र मिश्रा एवं असिस्टेंट कोरियोग्राफर वारिस खान, पुष्पेंद्र सागर उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here