होम अंतर्राष्ट्रीय इसरो ने पीएसएलवी सी-49 के साथ भेजी ऑब्ज़र्वेशन सेटेलाइट्स समेत 10 सैटेलाइट

इसरो ने पीएसएलवी सी-49 के साथ भेजी ऑब्ज़र्वेशन सेटेलाइट्स समेत 10 सैटेलाइट

प्रदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

इसरो ने पीएसएलवी सी-49 के साथ भेजी ऑब्ज़र्वेशन सेटेलाइट्स समेत 10 सैटेलाइट भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को अर्थ ऑब्जर्वेशन सेटेलाइट्स EOS-01 के साथ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों की 9 अन्य सेटेलाइट पीएसएलवी सी-49 के जरिए लॉन्च की। पीएसएलवी सी-49 को श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया।EOS-01 कृषि,वन और आपदा प्रबंधन में समर्थन के लिए लांच की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here