नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख यादवेंद्र शाक्य को उपजिलाधिकारी सदर लाल बहादुर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंगलवार को दोपहर 1 बजे जगत ब्लॉक परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख यादवेंद्र शाक्य ने कहा कि वह अगले पाँच साल तक बिना किसी भेदभाव के कार्य करते हुए लोगों की सेवा करेगें व क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगें। उन्होंने बीडीसी सदस्यों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख के पिता पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य ने अपने सम्बोधन मे कहा कि क्षेत्र के अतिआवश्यक कार्यो को प्राथमिकता के साथ किया जायेगा,पार्टी कार्यकर्ताओ के सम्मान का बिशेष ख्याल रखा जाएगा, शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता के कार्य अब दोगुनी गति से करने का आश्वासन दिया। विधायक ने इस अवसर पर क्षेत्र की जनता से आवाह्न करते हुए कहाकि प्रत्येक व्यक्ति को घर जाकर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसके बड़े होने तक उसकी परवरिश की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
समारोह में पूर्व मंत्री भगवान सिंह शाक्य शेखुपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य,, बदायूँ नगर पालिका चैयरमैन दीपमाला गोयल, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, वीडियो जगत सुधारानी पाठक,ग्राम पंचायत अधिकारी जगत रीना पाठक, धारम सिंह शाक्य, डॉ केशव शर्मा, चुन्नीलाल,राजू मौर्य, सुनील गुप्ता, पूरनलाल मौर्य, पूर्व प्रधान अनिल भारद्वाज,बी एस मौर्य, दुष्यंत कुमार सिंह,सन्नी वार्ष्णेय, मनु रस्तोगी,रवि प्रताप सिंह, मोहम्मद आज़म, गोविंद श्री वास्तव, आशीष शर्मा, सुखपाल,विकास क्षेत्र के समस्त सदस्यगण, सहित पदाधिकारी व सेकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।