खास बातें
पास आउट होने वाले छात्राध्यापक करें अपने माता-पिता का नाम रोशन : प्रो. सिंह
दीपक, शिवानी, ज्योत्सना, डी 3 और वीआरवी ग्रुप ने दी डांस की शानदार प्रस्तुति
सुमित, शुमायला और सुभि की सुरीली आवाज का सिर चढ़कर बोला जादू
अंत में एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने मिस और मिस्टर फ्रेशर को दिए स्मृति चिन्ह
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन में बीएड छात्र-छात्राओं के लिए टीएमयू के रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी में मौ. हमजा मिस्टर तो आकांशा माथुर को मिस फ्रेशर चुना गया। मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन कैटवाक, डांसिंग, डेयर, टेलैंट कॉम्पिटिशन और क्विज़ के जरिए किया गया। इससे पूर्व निदेशक छात्र कल्याण प्रो. एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि, टीएमयू की एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने बतौर विशिष्ट अतिथि, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके फ्रेशर्स पार्टी का शुभारम्भ किया। सुभि जैन की सरस्वती वन्दना से पूरा रिद्धि-सिद्धि भवन भक्तिमय हो गया। फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ. रश्मि मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि प्रो. सिंह का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। निदेशक छात्र कल्याण प्रो. सिंह बोले, आज का दिन ख़ुशी और गम दोनों से लबरेज है, क्योंकि स्वागत और विदाई समारोह साथ-साथ हैं। उन्होंने नवागत छात्राध्यापकों का स्वागत करते हुए जाने वाले स्टुडेंट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की। बोले, आपसे पहले टीएमयू से जाने वाले छात्रों ने जिस तरह अलग-अलग क्षेत्रों में अपने माता-पिता के साथ टीएमयू नाम रोशन किया है, आप भी इसी तरह अपना नाम रोशन करेंगे। अंत में एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने मिस और मिस्टर फ्रेशर को स्मृति चिन्ह दिए।
फ्रेशर्स कम फेयरवेल पार्टी में दीपक ने टिप-टिप बरसा पानी… जबकि शिवानी ने लहरा के बल खाके… पर शानदार नृत्य प्रस्तुित दी। सुमित गिरी ने शायद कभी ना कह सकूँ…, शुमायला ने सुन रहा है ना तू… और सुभि जैन ने मोह-मोह के धागे… गाने गाकर पूरा माहौल संगीतमय बना किया। संजय मिश्रा ने अपनी शायरी से खूब वाहवाही लूटी। ज्योत्सना ने हुस्न है सुहाना…, डी 3 ग्रुप ने मोरनी बनके… और वीआरवी ग्रुप ने ओम शांति ओम ओम… पर डांस कर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथेरेपी की प्राचार्या डॉ. शिवानी एम कौल, बीटीसी की प्राचार्या डॉ. कल्पना जैन, कुंथनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. विनोद जैन, आदिनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. सुमित गंगवार, नाहिद बी, मोहिता वर्मा आदि मौजूद रहे।