होम राज्य उत्तर प्रदेश इस्लामनगर में शादी की खुशियां बदली मातम में: नाचते वक्त दुल्हन को...

इस्लामनगर में शादी की खुशियां बदली मातम में: नाचते वक्त दुल्हन को आया हार्ट अटैक, बाथरूम में हुई मौत

इस्लामनगर (बदायूं): थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम नूरपुर पिनौनी में उस समय मातम छा गया जब एक खुशहाल शादी से ठीक एक दिन पहले दुल्हन दीक्षा (22) की अचानक मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी दिनेश पाल सिंह की बड़ी बेटी दीक्षा की शादी सोमवार, 5 मई को मुरादाबाद के शिवपुरी गांव से तय थी। रविवार को घर में हल्दी और मेहंदी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। देर रात दीक्षा ने परिवार के साथ डांस भी किया और सब कुछ सामान्य था।

डांस करने के बाद दीक्षा अपने कमरे में चली गई थी। कुछ देर आराम करने के बाद उसे अचानक घबराहट और चक्कर आने लगे। उसने अपने पिता से बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह बाथरूम चली गई। लेकिन वहीं उसे दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जब दीक्षा काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि वह बाथरूम में बेहोश पड़ी थी। डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

दीक्षा की मौत की खबर से जहां परिवार सदमे में है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी के मंडप की जगह घर मे मातम पसर गया है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here