बदायूं। नगर के प्रतिष्ठित लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों के संचार कौशल, रचनात्मक अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास निर्माण को केंद्र में रखकर एक विशेष गतिविधि श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में भाषा आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें अलग-अलग कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक श्री वेदव्रत त्रिवेदी, सह-संस्थापक श्री तेजस्व त्रिवेदी, शैक्षिक निदेशक श्री देवव्रत त्रिवेदी, निदेशिका श्रीमती छवी शर्मा एवं श्रीमती रीता शर्मा, तथा प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नन्हें बच्चों ने सब्ज़ियों को किया जीवंत

कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा I और II के छात्रों के लिए आयोजित ‘शो एंड टेल’ प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगे प्रॉप्स और उत्साहपूर्ण संवाद के माध्यम से अपनी पसंदीदा सब्ज़ियों को प्रस्तुत किया। यह गतिविधि न केवल मनोरंजक रही, बल्कि बच्चों में स्वस्थ खानपान की आदतें और प्रारंभिक सार्वजनिक बोलने का आत्मविश्वास भी विकसित करने में सहायक रही।

भाषण प्रतियोगिता में दमखम से बोले छात्र

कक्षा III से V और IX से XI के विद्यार्थियों ने कक्षीय भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मंच पर छात्रों ने आत्मविश्वास से प्रेरणादायक विषयों पर विचार रखे। इस अवसर ने छात्रों के वक्तृत्व, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को निखारने का कार्य किया।

वाद-विवाद में दिखाई तर्कशक्ति

कक्षा VI से VIII के छात्रों के लिए आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था— “क्या प्रौद्योगिकी हमें अधिक बुद्धिमान बना रही है या आलसी?”। छात्र-छात्राओं ने इस विषय पर गंभीर तर्क और रोचक तर्क-वितर्क प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता ने आलोचनात्मक सोच, तर्क क्षमता और संवाद कौशल को बढ़ावा दिया।

“सीखने का उत्सव रहा आज का दिन” — प्रधानाचार्य

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य श्री दीपक त्यागी ने कहा,

आज का दिन न केवल रचनात्मकता और संवाद की अभिव्यक्ति का रहा, बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हुआ। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र ऐसे ही प्रगति की राह पर बढ़ते रहें।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई और उन्हें आगामी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here