बिल्सी (बदायूं)। नगर पालिका परिषद की लापरवाही से बिल्सी क्षेत्र की हरियाली पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। तहसील क्षेत्र के गांव खैरी के निकट बदायूं-बिजनौर हाईवे के दोनों ओर प्रतिदिन नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है, जिसे बाद में आग के हवाले कर दिया जाता है। इससे जहां आसपास के दर्जनों पेड़ झुलस गए हैं, वहीं उठती जहरीली दुर्गंध से राहगीरों और ग्रामीणों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

इस गंभीर समस्या को लेकर नगर की अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने मंगलवार को एसडीएम रिपुदमन सिंह को ज्ञापन सौंपा। समिति ने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद की यह कार्यप्रणाली न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि यह जनस्वास्थ्य और हरियाली को भी सीधा नुकसान पहुंचा रही है।

समिति ने मांग की कि हाईवे किनारे फेंके जाने वाले कूड़े पर तत्काल रोक लगाई जाए और संबंधित स्थान पर कूड़ा निस्तारण की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। साथ ही पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस प्रकार की हानि न हो।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रशांत जैन, डॉ. श्रीकृष्ण गुप्ता, देव ठाकुर, अनुज वार्ष्णेय सहित कई अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से शीघ्र प्रभावी कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here