
उघैती। थाना क्षेत्र के श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज रियोनाई में सोमवार को वार्षिक परिणाम वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बिल्सी रिपुदमन सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी उघैती कमलेश मिश्रा और वरिष्ठ पत्रकार रिंकू भारद्वाज विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रिपुदमन सिंह और कॉलेज डायरेक्टर शेखर सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्टूडेंट ऑफ द ईयर पुरस्कार जूनियर वर्ग से उज्ज्वल शर्मा और प्राइमरी वर्ग से विशाल कुमार को प्रदान किया गया। वहीं, थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने बेस्ट टीचर अवॉर्ड के तहत जूनियर वर्ग में ओमकिशन शर्मा और प्राइमरी वर्ग में अंबिका चौहान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा अनुशासन का केंद्र है, और इस विद्यालय के विद्यार्थियों में उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखती है।
थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परीक्षा परिणाम देखकर बहुत खुशी हुई और उम्मीद है कि विद्यार्थी आगे चलकर समाज और देश की सेवा करेंगे।
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना, डायरेक्टर शेखर सक्सेना, एमडी आशीष सक्सेना, प्रधानाचार्या शिल्पी, उप प्रधानाचार्य ओम किशन शर्मा, एडमिनिस्ट्रेटर जूनियर जेपी सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर प्राइमरी दिनेश माथुर, सहित गौरव, सचित जाट, प्रशांत शर्मा, गुंजन शर्मा, अंबिका चौहान, सिद्धार्थ, अर्पित, भावना शर्मा और समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।