नगर विधायक महेश गुप्ता से भी की शिकायत, सिटी मजिस्ट्रेट को दुकान हटवाने के निर्देश

बदायूं, 25 मार्च – शहर के पुरानी चुंगी, टिकटगंज, बरेली-आगरा हाईवे स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर के निकट खोली जा रही देसी शराब की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। मंगलवार को मंदिर प्रबंध समिति और श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
इसके साथ ही, नगर विधायक महेश गुप्ता को भी ज्ञापन दिया गया। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट से फोन पर वार्ता कर दुकान को जल्द हटवाने का आश्वासन दिया।
100 साल पुराना मंदिर, श्रद्धालुओं को आशंका
दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप ने बताया कि यह मंदिर लगभग 100 वर्षों पुराना है और नवरात्रि सहित विभिन्न धार्मिक अवसरों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगेगा, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है।
प्रबंध समिति के सचिव पुनीत कश्यप ने कहा कि धार्मिक स्थलों और हाईवे के निकट शराब की दुकान संचालित करने पर कानूनी पाबंदी है। उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक निश्चित दूरी के भीतर धार्मिक स्थलों और प्रमुख सड़कों के पास शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती। बावजूद इसके, आबकारी विभाग ने बिना स्थलीय निरीक्षण किए शराब दुकान के लिए एनओसी जारी कर दी, जो जांच का विषय है।
श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का आक्रोश
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर यह दुकान शीघ्र नहीं हटाई गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन में मंदिर प्रबंध समिति, पुजारी वैभव पाराशर, मीरा देवी, सौरभ कश्यप, तेजपाल कश्यप, मोहनलाल, मैनकू लाल, नत्थू लाल कश्यप, रामू, मनोज सैनी, अर्जुन कश्यप, आकाश, नीरज कश्यप, राकेश कश्यप, झंडू लाल, गुलाब शंकर, रामचंद्र कश्यप, राजन, निखिल कुमार, मुनीष कुमार, विशाल बैश्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करता तो वे आंदोलन तेज करेंगे और जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे।