बिल्सी – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरसैनी में तीन दिन पूर्व किसान की हुई हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में मृतक के ही पुत्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया, जबकि हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और बाइक मृतक के दामाद ने मुहैया कराई थी।
पिता की जमीन व मकान के लालच में बेटे ने कर दी हत्या
पुलिस अधीक्षक देहात के.के. सरोज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरा छपरा निवासी रामपाल सिंह अपनी पत्नी अखिलेश के साथ पिछले कई वर्षों से बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरसैनी में खेत पर बने पोल्ट्री फार्म में रहकर खेती कर रहे थे। 8 मार्च की रात अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मामले में मृतक के पुत्र महावीर उर्फ मुकेश ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब मामले की गहन जांच की और सर्विलांस सेल की मदद ली, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
पुत्र, दोस्त और दामाद की मिलीभगत से हुई हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया कि हत्या को मृतक के पुत्र महावीर ने अपने दोस्त लालू निवासी ग्राम कुंवरगांव, थाना उसैहत के साथ मिलकर अंजाम दिया। इस वारदात में तमंचा, कारतूस और बाइक मृतक के दामाद रामकिशोर निवासी नगला, थाना उसैहत ने उपलब्ध कराई थी।
पूछताछ में आरोपी पुत्र महावीर ने हत्या की साजिश रचने की बात कबूल करते हुए बताया कि पिता के पास 12 बीघा जमीन थी, जिसमें से 6 बीघा उन्होंने पहले ही बेच दी थी। शेष 6 बीघा जमीन और मकान बेचने को लेकर पिता-पुत्र में विवाद होता था, जिसमें विरोध करने पर पिता उसके साथ मारपीट करते थे। इसी रंजिश में उसने अपने बहनोई (दामाद) के घर पर रहते हुए पिछले चार महीने से पिता की हत्या की योजना बनाई और अपने दोस्त लालू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को असलहा और बाइक समेत किया गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त महावीर, उसके साथी लाल और दामाद रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त असलहा और बाइक भी बरामद कर ली गई।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इस हत्याकांड का खुलासा होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।