होम राज्य उत्तर प्रदेश शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत बिल्सी में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत बिल्सी में स्पोर्ट्स डे का आयोजन

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रेरित किया गया

बिल्सी: नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आज, 24 जुलाई 2024 को, शिक्षा मंत्रालय द्वारा 22-28 जुलाई 2024 तक मनाए जा रहे “शिक्षा सप्ताह” के अंतर्गत स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। यह सप्ताह भर चलने वाला उत्सव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षार्थियों, शिक्षकों, और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है।

स्पोर्ट्स डे के दौरान, खेल और फिटनेस के महत्व को उजागर करने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें मार्बल्स, हूप रोलिंग, गिल्ली डंडा, और लंगड़ी जैसे पारंपरिक खेल शामिल थे। इन खेलों का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय और राज कुमार गुप्ता ने किया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक अमित माहेश्वरी, और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here