विस्तार
बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सकतपुर में बुधवार सुबह 18 वर्षीय युवक सोनू का शव फंदे से लटका मिला। उसके परिवार वालों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गांव सकतपुर निवासी रमेश का पुत्र सोनू मंगलवार रात गांव में आई बरात देखने गया था। परिवार वालों का आरोप है कि रात उसका गांव के ही एक युवक से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। रात 12 बजे के बाद सोनू लापता हो गया। परिवार वाले उसे रातभर तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बुधवार सुबह सोनू का शव गांव के बाहर खेत में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।