होम राज्य उत्तर प्रदेश हमीरपुर: एक्सप्रेस-वे से गिरी कार, एयरबैग खुलने से बची चार लोगों की...

हमीरपुर: एक्सप्रेस-वे से गिरी कार, एयरबैग खुलने से बची चार लोगों की जान – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


हमीरपुर: एक्सप्रेस-वे से गिरी कार, एयरबैग खुलने से बची चार लोगों की जान

हमीरपुर में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार दो पलटियां मारते हुए खेतों में जा गिरी। कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एयरबैग खुलने से चारों की जान बच गई। गुड़गांव निवासी नरेश कुमार (36) ने बताया कि अपने साथी दिल्ली निवासी सुमित कुमार (28), अब्दुल मुनाफ (32), मंजीत सिंह (32) के साथ गुरुवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होते हुए कार द्वारा दिल्ली जा रहे थे।

कोतवाली क्षेत्र के नदना गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। जो खेतों में जा गिरी। जिसमें सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह ने नरेश कुमार व सुमित को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here