होम राज्य उत्तर प्रदेश स्वदेश केसरी की खबर का असर: हजरत गंज पहुंचा प्रशासनिक अमला,दिया कल...

स्वदेश केसरी की खबर का असर: हजरत गंज पहुंचा प्रशासनिक अमला,दिया कल ही सफ़ाई कर्मी करेंगे जलभराव दूर,

ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े नाला नहीं तो वोट नहीं।

उझानी। उझानी क्षेत्र के गांव हजरतगंज में नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रदर्शन नाला नहीं तो वोट नहीं पर प्रशासनिक अमला आज गांव पहुंचा, प्रशासन ने जल्द नाला निर्माण का आश्वासन दिया है इसके बावजूद ग्रामीण अपनी मांग पर अड़िग खड़े रहे, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से साफ कहा कि जब तक नाला नहीं बन जाता तब तक वोट नहीं।

विदित रहे की पिछले दिनों ग्रामीण के नाला निर्माण को लेकर प्रदर्शन की खबर को स्वदेश केसरी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था,इसी खबर का ऐसा असर हुआ सालों से कान में तेल डालकर बैठने वाले अधिकारियों की अचानक नींद खुल गई,आज उझानी ब्लॉक की वीडियो शैली गोयल,तहसीलदार सुरेंद्र सिंह,लेखपाल प्रमोद कुमार, सहित तमाम अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ पूरा अमला गांव हजरतगंज पहुंच गया जहां पहुंच कर उन्होंने ग्राम प्रधान पति ब्रह्मपाल एवं ग्रामीणों से बातचीत करके आत्ति शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया , उन्होंने कहा कि सड़क पर जल भराव को कल ही सफाई कर्मियों द्वारा हटवा दिया जाएगा। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे ग्रामीणों ने कहा जब तक नाला निर्माण का कार्य शुरू नहीं होगा तब तक चुनाव का बहिष्कार कार्यक्रम जारी रहेगा,प्रशासन के दबाब में नाला नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर ग्रामीणों ने हटा दिए थे उनके जाते ही फिर से लगा दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here