बिल्सी। नगर के ज्वाला प्रसाद जैन बाल विद्या निकेतन में आज नवरात्रों के उपलक्ष में नौ देवियों का श्रंगार कर पूजन किया गया।इस दौरान सभी अभिभावक भी उपस्थित रहे सभी ने मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद भी लिया, सभी ने नौ देवियों संग फोटो भी खिंचवाये। इस दौरान प्रधानाचार्य ममता शर्मा एवं ललिता आहूजा एवं मयंक जैन गुड़िया विनय सक्सेना रचना महेश्वरी मधु मिश्रा टीटू यादव तान्या मालपानी रिया वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।