
रीवा में बोरवेल में फंसे मयंक के रेस्क्यू में सुरंग में भरा पानी बाधा बन रहा है। NDRF और SDERF की टीमें मोटर पंप की मदद से पानी निकाल रही हैं। रेस्क्यू टीम के मुताबिक, पानी की वजह से जमीन दलदल जैसी हो गई है।
उधर, सुरंग के दूसरे मुहाने पर एंबुलेंस लगा दी गई है। पुलिस