होम राज्य उत्तर प्रदेश बरेली मंडल में 12 हजार वाहनों के पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय – अमर...

बरेली मंडल में 12 हजार वाहनों के पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

बरेली मंडल में 12 हजार वाहनों का पेटीएम फास्टैग निष्क्रिय

टोल प्लाजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से पेटीएम पर प्रतिबंध के बाद बरेली मंडल के 12 हजार से ज्यादा वाहनों पर लगे फास्टैग भी निष्क्रिय हो गए हैं। ज्यादातर फास्टैग के वॉलेट खाली होने के बाद टोल पर पहुंच रहे वाहन चालकों इसकी जानकारी हो रही है। ऐसे में पेटीएम लगे फास्टैग वाले वाहनों को उस समय टोल से गुजरने के लिए नए फास्टैग की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऐसा नहीं कर पाने वालों को टोल पर दोगुना नकद भुगतान कर यात्रा पूरी करनी पड़ रही है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के आंकड़ों के अनुसार बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में 15 मार्च के बाद भी 12 हजार से ज्यादा पेटीएम के फास्टैग यूजर्स सक्रिय हैं। मगर, इन फास्टैग के रिचार्ज नहीं होने से अब इनकी उपयोगिता समाप्त हो गई है।

इन दिनों टोल प्लाजा पर पहुंचने के बाद कई वाहनों के फास्टैग लो बैलेंस और वॉलेट खाली होने की जानकारी पर वहां उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बरेली से मैगलगंज, रिठौरा, फरीदपुर और सबली टोल प्लाजा जुड़े हैं। इन सभी टोल से प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here