बिल्सी:- अरिहंत वृक्षारोपण समिति के बैनर तले 28 मार्च दिन गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण की उपयोगिता एवं संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं CAA राष्ट्र के लिए ज़रूरी या संशोधन की आवश्यकता विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के नारायण ग्रीन हाउस तहसील रोड पर किया जाएगा इसमें नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रा भाग लेंगे समापन से पूर्व कवि विष्णु असावा की अध्यक्षता में हिंदी साहित्यक संस्था द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा यह जानकारी समिति के संस्थापक प्रशांत जैन व नगर अध्यक्ष शिवांक दीक्षित ने दी है