बिल्सी।नगर पालिका परिषद का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25. 53 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ। नगर के लिए कई नई विकास योजनाओं की सौगात भी मिली। नगर पालिका में बोर्ड मीटिंग का आयोजन विधायक प्रतिनिधि नवनीत शाक्य की मौजूदगी में हुआ।


बजट बैठक काफी हंगामेदार रही, मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 25 करोड 53 लाख रुपये का बजट पेश किया गया। कर्मचारियों की तनख्वाह, व्यय और आय का अनुमानित बजट पेश हुआ। जिसे बोर्ड सदस्यों ने अपनी सहमति जताकर पास कराया। इस दौरान नगर की विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई।बैठक में पालिका कार्यालय के उत्तरी दिशा के द्वार को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर द्वार किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सभासदों ने आगामी होली के पर्व पर सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग उठाई,
बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष ज्ञान देवी सागर ने की बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सागर,नवागत अधिशासी अधिकारी अनूप राय लेखाकार राजीव शर्मा,युधिष्ठिर सिंह, निशांत वार्ष्णेय, अर्जुन बाबू, प्रीतम राम सहित अधिकांश सभासद मौजूद रहे।