एफओईसीएस के एनीमेशन विभाग की ओर से ट्रायो फ़ेस्ट में बिखरे संस्कृति के रंग
चिट्टे सूट पर दाग पै गया… ने जीता दिल
रोशन और तरुण ने की स्टैंडअप कॉमेडी
नदीम ने बॉलीवुड गानों पर वाहवाही लूटी
नीतू ने लौंग लाची… पर जमकर लगाए ठुमके
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज़-एफओईसीएस में एनीमेशन विभाग के ओर से लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के पावन पर्व पर आयोजित ट्रायो फ़ेस्ट में छात्र-छात्राओं ने संस्कृति के विभिन्न रंग बिखेरे। बी.एससी,एनिमेशन की सुनिधि और अदिति ने चिट्टे सूट पर दाग पै गया… पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जबकि रोशन झा और तरुण त्यागी ने स्टैंडअप कॉमेडी की। बी.एससी ऑनर्स, सीएस के तबिश हयात ने दर्शकों से त्योहार से जुड़े कुछ सवाल पूछे। बी.एससीऑनर्स- सीएस की अज़्मी इस्माइल ने मोह-मोह के धागे… सुनाकर सबकी वाहवाही लूटी। नदीम ने मिक्स बॉलीवुड गानों से दर्शकों की वाहवाही लूटी। बी.एससी ऑनर्स (सीएस) की नीतू शर्मा ने लौंग लाची गाना पर डांस प्रस्तुत किया। एफओईसीएस कंपाउंड में विधिवत अग्नि प्रज्ज्वलित की गई। ढोल का भी बंदोबस्त था। ढोल की ताल पर स्टुडेंट्स जमकर थिरके। अंत में सभी को प्रसाद भी वितरित किया गया।
इससे पूर्व एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, जिस तरह गुड़ और तिल एक दूसरे से पूरी तरह जुड़े रहते हैं, उसी तरह हमें भी अपने त्योहारों के अनुसार चित्रित की जाने वाली सामंजस्यपूर्ण संबंधों पर भी विश्वास करना चाहिए ताकि हम एक समृद्धिशाली, गौरवपूर्ण और खुशहाल भारत का निर्माण कर सकें। बोले, यह त्योहार ऊर्जा से जुड़ा हुआ है, क्योंकि आज के दिन विश्व की समस्त ऊर्जा के स्रोत भगवान सूर्य उत्तरायण की दिशा में आ जाते हैं। इससे पूर्व निदेशक प्रो. द्विवेदी ने रिबन काटते हुए माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके ट्रायो फ़ेस्ट का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. शंभू भारद्वाज, श्री ज्योति रंजन लाभ, सुश्री हिना हाशमी, सुश्री शिखा गंभीर, श्री सतेंद्र, श्री अंकुर, डॉ. सोनिया जयंत, श्री मनीष तिवारी, श्री हरजिंदर सिंह आदि मौजूद रहे। कोरोनाकाल के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से पालन किया गया।