होम राज्य उत्तर प्रदेश बदलते मौसम से बढ़ी एलर्जी के मरीजों की संख्या – बदायूँ समाचार

बदलते मौसम से बढ़ी एलर्जी के मरीजों की संख्या – बदायूँ समाचार

बदलते मौसम के कारण एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है

जिला अस्पताल की ओपीडी में दवा लेने को लगी मरीजों की लाइन। संवाद

मेडिकल कॉलेज में 1830, जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचे 1022 मरीज

संवाद न्यूज एजेंसी

बदायूं। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को अस्पताल में पर्चा खिड़की से लेकर ओपीड़ी तक मरीजों की भीड़ रही। यहां सबसे अधिक एलर्जी के मरीजों ने दवा ली। रक्त जांच से लेकर एक्स-रे और सीटी स्कैन सेंटर पर भी मरीजों की खासी भीड़ देखने को मिली।

मौसम बदलने के साथ ही जिले में सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी और वायरल बुखार के साथ अब सबसे अधिक एलर्जी के मरीजों की संख्या सामने आ रही है। निजी अस्पतालों में भी इसी तरह के मरीज सामने आए हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में 1022 नए मरीजों ने पर्चे बनवाए। इनमें से 421 मरीज एलर्जी और फंगस जैसे लक्षणों के आए। जिला महिला अस्पताल में 410 महिलाएं और बच्चे पहुंचे। इनमें सौ से अधिक एलर्जी के मरीजों ने दवा ली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 1830 मरीज पहुंचे जिनमें से तीस फीसदी मरीजों ने दाद, खाज, खुजली की दवा ली।

इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही होने पर एलर्जी की शिकायत हो जाती है। जहां सर्दी, गर्मी एक साथ होती है तो ऐसे लक्षण मिलते हैं। अधिक संख्या में एलर्जी के मरीज सामने आए हैं।-डॉ. एनसी प्रजापति, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here