होम राज्य उत्तर प्रदेश अलीगढ़ में 46 केंद्रों पर हुई रो-एआरओ परीक्षा – अमर उजाला हिंदी...

अलीगढ़ में 46 केंद्रों पर हुई रो-एआरओ परीक्षा – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


अलीगढ़ में 46 केंद्रों पर हुई आरओ-एआरओ परीक्षा

टीकाराम महाविद्यालय में समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देकर बाहर आते अभ्यर्थी
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में 11 फरवरी को अलीगढ़ शहर के 46 परीक्षा केंद्रों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की ( प्रारंभिक) परीक्षा हुई।  करीब 41,756 परीक्षार्थियों में से 24,858 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। 16, 918 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दो पालियों में मजिस्ट्रेट व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 02:30 बजे से 03: 30 बजे तक परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 20,888 में से 59.78 फीसदी यानि 12,488 ने परीक्षा दी और 8400 ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह द्वितीय पाली में 20,888 परीक्षार्थियों में से 59.22 फीसदी यानि 12, 370 ने परीक्षा दी। 8518 परीक्षा से गैर हाजिर रहे।

परीक्षा के चलते शहर में लगा जाम

परीक्षा के चलते शहर में जाम के हालात बने रहे। वाहन रेंग-रेंगकर गुजरे। परीक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ रही।  परीक्षार्थी गंतव्य को जाने के लिए वाहनों की तलाश करते नजर आए। सबसे अधिक हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, मथुरा रूट पर यात्रियों की भीड़ रही।

परीक्षार्थी ने कहा

परीक्षा की काफी तैयारियां की थी, इससे पेपर काफी आसान रहा। उम्मीद है परीक्षा में सफलता मिलेगी । – भारती, पीएससी रामघाट रोड

परीक्षा में कुछ प्रश्न कठिन थे, लेकिन पेपर काफी अच्छा रहा है। परीक्षा में जरूर सफलता मिलेगी । – बीनू निवासी हरदुआगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here