कादरचौक। कस्बे में चल रही रामलीला में मधुबनी बिहार के कलाकारों ने धनुष भंग, सीता स्वयंवर, बाणासुर रावण संवाद, परशुराम लक्ष्मण संवाद का शानदार मंचन किया। रामलीला देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
मंचन में दिखाया गया कि भगवान राम स्वयंवर स्थल में जैसे ही प्रवेश करते हैं, सब उनके मनमोहक रूप को देखकर मोहित हो उठते हैं। महाराजा जनक घोषणा करते हैं कि जो भी राजा धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाएगा, उससे अपनी पुत्री सीता का विवाह करेंगे।
राजा जनक की घोषणा को सुनकर विभिन्न राज्यों से आए राजाओं ने एक-एक करके धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन सभी विफल रहे। तब श्रीराम को विश्वामित्र आज्ञा देते हैं और श्रीराम धनुष को उठाकर तोड़ देते हैं। इसे देखकर श्रद्धालु तालियां बजाने लगे। इससे पहले अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता, महंत ऋषिदास ने आरती उतारी। संवाद