होम राज्य उत्तर प्रदेश रुदेली के जंगल में बन रहे थे हथियार, पांच गिरफ्तार – बदायूँ...

रुदेली के जंगल में बन रहे थे हथियार, पांच गिरफ्तार – बदायूँ समाचार

रुदेली जंगल में बना रहे थे हथियार, पांच गिरफ्तार

एसएसपी कार्यालय में खड़े असलहा बनाने और खरीदने वाले आरोपी। स्रोत-पुलिस

दातागंज (बदायूं)। रुदेली के जंगल में मंगलवार तड़के असलहा बनाते तीन और दिल्ली से खरीदने से आए दो तस्कर पकड़े गए। मौके से पुलिस और एसओजी ने कई असलहे और उन्हें बनाने का सामान बरामद किया। बाद में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मंगलवार तड़के दातागंज के अपराध निरीक्षक राजीव कुमार और एसओजी प्रभारी नीरज कुमार, एसआई धर्वेंद्र सिंह के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रुदेली के जंगल में कुछ हलचल है। कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं। इस पर दोनों टीमों ने रुदेली के जंगल की घेराबंदी कर दी।

इस दौरान यूकेलिप्टिस की बगिया में कुछ लोग असलहे बनाते दिखे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से पांच लोगों को दबोच लिया। उनके पास से दो राइफल, दो पौनिया, चार तमंचे और असलहे बनाने का सामान बरामद हुआ।

कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपने नाम उसहैत के भंद्रा निवासी रिफाकत, बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा निवासी संजीव कुमार, बरेली के अलीगंज क्षेत्र के गांव बरा सिरसा निवासी रामऔतार, दिल्ली के थाना उस्मानपुर के मोहल्ला करतार नगर निवासी शिवम दीक्षित और आदिल खान बताए।

इनमें रिफाकत ने बताया कि वह बरेली के दोनों लोगों के साथ असलहे बनाने का काम करता है। वह असलहे बनाकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता है। दिल्ली के शिवम दीक्षित और आदिल खान असलहे खरीदने आए थे। इसी दौरान पकड़े गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here