निजी भवन में संचालित डाकघर के नीचे गली में हैं कई दुकानें
संवाद न्यूज एजेंसी
उझानी। निजी भवन में संचालित डाकघर के नीचे गली की छत का प्लास्टर रविवार देर रात दरक कर गिर पड़ा। सुबह दुकानदार पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। जिससे उनमें दहशत फैल गई। क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत शुरू करा दी गई है।
अंग्रेजों के जमाने में बने निजी भवन में कई दशकों से डाकघर संचालित है। प्रथम तल पर डाकघर है और नीचे गली में दोनों ओर करीब एक दर्जन दुकानें हैं। रविवार रात करीब 11 बजे अचानक करीब आठ-नौ फुट लंबी छत का प्लास्टर छूट कर गिर गया। सुबह दुकानदार पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई।
मधुर सचदेवा और अनिल कुमार ने बताया कि गली से काफी संख्या में लोग गुजरते हैं। हादसा दिन में होता तो राहगीर चपेट में आ सकते थे। दुकानदारों ने सोमवार दोपहर गली से मलबा हटाकर छत की मरम्मत शुरू करा दी।
–
पालिका के शॉपिंग कॉम्पलेक्स की हालत भी खस्ता
नगर पालिका परिषद के शॉपिंग कॉम्पलेक्स में करीब 40 दुकानों के आगे एक भी बरामद ऐसा नहीं है, जिसकी छत का प्लास्टर टूटकर न गिरा हो। इंडेन गैस के कार्यालय के सामने तो बरामदे की छत ही झूल गई है। पिछले महीने प्लास्टर गिरने से एक ग्राहक भी जख्मी हो गया था। दुकानदारों ने बताया कि मरम्मत कराने के लिए पालिका कार्यालय से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। अनूप जैन और आलोक अग्रवाल ने बताया कि एक बार फिर इस संबंध में मांग की जाएगी।