बिल्सी। एसडीएम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा ने क्षेत्र में खाद की कई दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर समेत सभी अभिलेख चेक किए। ज्यादातर दुकानों पर विभाग की ओर से यूरिया के सत्यापन का कोई ब्योरा नहीं मिला। इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले।SDM ने कहा है कि क्षेत्र के किसानों को युरिया मिलने मे कोई दिक्कत न हो इसके लिए निरीक्षण किया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम ने कृषि अधिकारी के साथ बिल्सी नगर सहित उघैती, इस्लामनगर में खाद की कई दुकानों पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। इनका संज्ञान लेकर डीएम मनोज कुमार ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर शुक्रवार को उघैती, खितौरा, रियोनाई में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि यूरिया के सत्यापन के संबंध में विस्तार से जानकारी की गई, मगर यहां विभाग की ओर से सत्यापन करना नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि सत्यापन के संबंध में विभाग को लिखा जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर रियोनाई की साधन सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया गया।