
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों पुलिस विभाग पर बढ़ाई सख्ती से सुर्खियों में हैं। पहले उन्होंने 372 जांच अफसरों को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। वहीं अब नए आदेश दिए कि वह जो भी कंप्लेंट भेजें, DSP से कम रैंक का अधिकारी या कर्मचारी उसकी जांच नहीं करेगा।विज ने यह भी कहा कि वह DSP भी दूसरे जोन का होगा।