होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूं : पदोन्नति को लेकर वेबसाइट अपलोड की गई शिक्षकों की सूची,जिले...

बदायूं : पदोन्नति को लेकर वेबसाइट अपलोड की गई शिक्षकों की सूची,जिले के 1183 शिक्षक होंगे लाभांवित!

बदायूँ। प्राथमिक विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों की जल्द ही पदोन्नति मिलने वाली है। इसको लेकर शासन स्तर से कार्रवाई चल रही है। शासन के निर्देश पर विभाग ने जिले के 1183 प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की सूची पर अपलोड की है।

बीएसए स्वाती भारती ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशों के क्रम में डाटा वेवसाईट पर अपलोड कर दिया गया है।जिसमें जिले के 1183 सहायक अध्यापक भी शामिल हैं।आगे की कार्रवाई शासन स्तर से ही की जाएगी।

प्रदेश में लंबे समय से चल रही पदोन्नति प्रक्रिया अब पूरी होती नजर आ रही है। ऐसे में जिले में तैनात शिक्षकों को भी लाभ मिलेगा। दरअसल, शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने दिवाली से पहले प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों का डाटा अपलोड किया था।शासन ने शिक्षकों से इस पर ऑनलाइन आपत्ति मांगीं थी। जिस पर कुछ आपत्ति आईं थी। जिनका विभाग ने निस्तारण कर दिया है। अब दोबारा सूची अपलोड कर दी है। विभाग के अनुसार पदोन्नति लाभ मई 2018 तक तैनात होने वाले शिक्षकों को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here