
शिमला के रिज पर उमड़े पर्यटक, बर्फबारी देखने की चाहत में शिमला पहुंच रहे पर्यटक।
हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) फिर एक्टिव हो रहा है। इससे पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस की आस बंध गई है। मगर, बारिश-बर्फबारी से पहले ही पहाड़ों पर सुबह शाम शीतलहर चल रही है। इससे प्रदेश के सात शहरों का पारा माइनस में चला गया है।
पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। होटल कारोबारियों के लिए राहत की बात ये है कि क्रिसमस व नववर्ष के लिए अभी से एडवांस बुकिग शुरू हो गई है। राजधानी शिमला के होटलों में 80 फीसद तक एडवांस बुकिग हो गई है। देशभर से पर्यटक शिमला पहुंचते हैं।टूरिज्म इंडस्ट्री एंड स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहेंद्र सेठ ने बताया कि शनिवार व रविवार को ही पर्यटक सबसे ज्यादा आ रहे हैं। अन्य दिनों में यह संख्या कम हो जाती है। क्रिसमस व नववर्ष के लिए एडवांस बुकिग हो रही है। होटल कारोबारी विकास व टैक्सी कारोबारी सजंय राठौर का कहना है कि कोरोना काल में काम बंद हो गया था। इससे जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा था लेकिन अभी कुछ समय से उनका काम चल रहा है। वीकेंड पर सैलानी ज्यादा शिमला घूमने आते हैं। इससे होटल कारोबारियों व टैक्सी संचालकों ने राहत की सांस ली है।
दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से सबसे ज्यादा पर्यटक आजकल शिमला आ रहे हैं। बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे पर्यटक नियमों की खूब धज्जियां उड़ा रहे हैं। ज्यादातर पर्यटक बिना मास्क घूम रहे हैं। पुलिस सैलानियों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है और चालान भी काट रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने कहा कि बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।